अयोध्या फैसला: रिव्यू पिटिशन पर मुस्लिम पक्ष में दोफाड़, सुन्नी वक्फ बोर्ड बोला- हम नहीं जाएंगे कोर्ट

अयोध्या फैसला: रिव्यू पिटिशन पर मुस्लिम पक्ष में दोफाड़, सुन्नी वक्फ बोर्ड बोला- हम नहीं जाएंगे कोर्ट

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल करने से इनकार किया है। बता दें कि इस मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ही मुस्लिमों की ओर से मुख्य पक्षकार था और अदालत ने उसे ही जमीन का आवंटन किया है।




इस मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ही मुस्लिमों की ओर से मुख्य पक्षकार था और अदालत ने उसे ही जमीन का आवंटन किया है



  • एक और अहम पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी भी पुनर्विचार याचिका से इनकार कर चुके हैं

  • पर्सनल लॉ बोर्ड के अलावा अहम मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही है



लखनऊ/नई दिल्ली
अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर मुस्लिम पक्ष दोफाड़ नजर आ रहा है। एक तरफ रविवार दोपहर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शीर्ष अदालत के फैसले में खामियां बताकर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही तो दूसरी तरफ सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ऐसा करने से इनकार किया है। बता दें कि इस मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ही मुस्लिमों की ओर से मुख्य पक्षकार था और अदालत ने उसे ही जमीन का आवंटन किया है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड से पहले मामले के एक और अहम पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी भी पुनर्विचार याचिका से इनकार कर चुके हैं। मुख्य पक्षकारों की ओर से ही इनकार किए जाने के बाद रिव्यू पिटिशन को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। पर्सनल लॉ बोर्ड के अलावा अहम मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही है।

VHP ने मुस्लिमों को याद दिलाई गांधी की वो बात

वक्फ बोर्ड बोला, हम पहले दिन से थे रिव्यू पिटिशन के खिलाफ

सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने फैसले के दिन ही कहा था कि वह इसे स्वीकार करेंगे और अब अपील नहीं करेंगे। एक बार फिर अपनी राय से अवगत कराते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि अदालत के फैसले से पहले वह कहते थे कि वे कोर्ट के निर्णय को मानेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article