बेटा नहीं पैदा करने पर पति ने दिया तीन तलाक

बेटा नहीं पैदा करने पर पति ने दिया तीन तलाक

आरोपी पति ने बेटी को जन्‍म देने पर अपनी पत्‍नी मेहराज बेगम को तीन तलाक दे दिया। अब मेहराज बेगम न्‍याय के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। हैदराबाद पुलिस ने तीन तलाक देने के आरोपी शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिय तलाक पर प्रतिबंध लगने के बाद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं





  • हैदराबाद में एक शौहर ने बेटा नहीं पैदा करने पर अपनी पत्‍नी को तीन तलाक दे दिया

  • पुलिस ने तीन तलाक देने के आरोपी शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



हैदराबाद
देश में तीन तलाक पर कानूनी प्रतिबंध लगने के बाद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। हैदराबाद में एक शौहर ने बेटा नहीं पैदा करने पर अपनी पत्‍नी को तीन तलाक दे दिया है। यही नहीं आरोपी पति ने दूसरी शादी भी कर ली है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने बेटे की बजाय बेटी को जन्‍म देने पर अपनी पत्‍नी मेहराज बेगम को तीन तलाक दे दिया। अब मेहराज बेगम न्‍याय के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। इस बीच हैदराबाद पुलिस ने तीन तलाक देने के आरोपी शौहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
'मेरे शौहर को उसके गुनाहों के लिए सजा मिले'
मेहराज बेगम ने कहा, 'मैं आशा करती हूं कि न्‍याय मिलेगा और मेरे शौहर को उसके गुनाहों के लिए जरूर सजा मिलेगी।' उन्‍होंने बताया कि आरोपी पति ने अब दूसरी शादी कर ली है। बता दें कि पिछले दिनों यूपी के अयोध्‍या जिले में भी बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता ने न्याय की मांग की है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत तीन तलाक को अपराध में रखा गया है लेकिन इसके बावजूद इसके लागू होने से लेकर अब तक देश में तीन तलाक के मामलों में कमी नहीं आई है। एक मुस्लिम महिला कार्यकर्ता का कहना है कि तीन तलाक के मामलों में तेजी मुस्लिम पुरुषों के बीच बढ़ते आक्रोश का परिणाम है, जिन्हें ऐसा लगता है कि उनसे उनके अधिकार को छीन लिया गया है।

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article