भारतीय तेज गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है : सिमन्स

भारतीय तेज गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है : सिमन्स

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमन्स ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने वर्ल्ड क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है। भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बोलिंग करते हैं, जबकि अभी उनका मुख्य तेज गेंदबाज (बुमराह) चोटिल है।


लखनऊ
वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमन्स ने कहा कि वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने वर्ल्ड क्रिकेट को रोमांचक बना दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने यह सीरीजआसानी से 2-0 से जीती।
बुमराह की वापसी के बाद आक्रमण अधिक प्रभावशाली हो जाएगा। इन दो मैचों में बांग्लादेश के बल्लेबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव का सामना नहीं कर पाए। सिमन्स वेस्ट इंडीज की उस टीम का हिस्सा थे, जिसकी एक समय तूती बोलती थी।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि यह कितने समय पहले की बात है लेकिन जब मैं पहली बार यहां आया था तो तब मदनलाल गेंदबाजी का आगाज करते थे।' उन्होंने कहा, 'अब आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और आपका मुख्य तेज गेंदबाज (बुमराह) चोटिल है। उसे अभी वापसी करनी है। यह विश्व क्रिकेट के लिए रोमांचक है।'

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article