
India vs Bangladesh Live: दूसरा दिन स्टंप- भारत जीत से 4 विकेट दूर
शनिवार, 23 नवंबर 2019
Edit
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 89 रन पीछे है।
कोलकाता
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 89 रन पीछे है और भारत को यह मैच पारी से अपने नाम करने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन आज टीम इंडिया ने 347/9 पर अपनी पारी घोषित की। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर गुलाबी गेंद से अपना जलवा दिखा दिया। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा अब तक 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इशांत के अलावा उमेश ने 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
32.3 ओवर: OUT! तैजुल इस्लाम (11) गलती कर गए इस बार। शॉर्ट ऑफ लेंथ को नहीं समझ पाए और बैट अड़ा दिया। गेंद गली में गई जहां अजिंक्य रहाणे तैनात थे। रहाणे ने इस लपकने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा और दिन के खेल समाप्ति की भी घोषणा। BAN: 152/6
25.6 ओवर: OUT! ओवर की अंतिम गेंद और मेहदी हसन (15) यहां चूक कर गए। शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और मेहदी के बैट का किनारा लेती हुई गेंद सीधे पहली स्लिप पर गई, जहां खुद कप्तान विराट कोहली तैनात थे। आसान सा कैच और मेहदी आउट। बांग्लादेश के 5वें विकेट का पतन- BAN: 133/5
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिंक बॉल से भी एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कप्तान कोहली अब पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। फिलहाल भारत ने अपनी पहली पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया के पास 241 रन की बढ़त है। भारत ने मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश को 106 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पूरा होने तक भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 89 रन पीछे है और भारत को यह मैच पारी से अपने नाम करने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन आज टीम इंडिया ने 347/9 पर अपनी पारी घोषित की। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर गुलाबी गेंद से अपना जलवा दिखा दिया। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा अब तक 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इशांत के अलावा उमेश ने 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
32.3 ओवर: OUT! तैजुल इस्लाम (11) गलती कर गए इस बार। शॉर्ट ऑफ लेंथ को नहीं समझ पाए और बैट अड़ा दिया। गेंद गली में गई जहां अजिंक्य रहाणे तैनात थे। रहाणे ने इस लपकने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा और दिन के खेल समाप्ति की भी घोषणा। BAN: 152/6
25.6 ओवर: OUT! ओवर की अंतिम गेंद और मेहदी हसन (15) यहां चूक कर गए। शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और मेहदी के बैट का किनारा लेती हुई गेंद सीधे पहली स्लिप पर गई, जहां खुद कप्तान विराट कोहली तैनात थे। आसान सा कैच और मेहदी आउट। बांग्लादेश के 5वें विकेट का पतन- BAN: 133/5
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिंक बॉल से भी एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कप्तान कोहली अब पिंक बॉल से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। फिलहाल भारत ने अपनी पहली पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया के पास 241 रन की बढ़त है। भारत ने मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश को 106 रन पर ऑल आउट कर दिया था।