
India vs Bangladesh: मयंक अग्रवाल का कमाल, डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकले
सोमवार, 18 नवंबर 2019
Edit
मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की दूसरी डबल सेंचुरी लगाई। उन्होंने दोहरे शतक में 25 चौके और पांच छक्के लगाए। मयंक 243 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर कैच आउट हुए।
मयंक अग्रवाल ने डॉन ब्रेडमैन (13 पारी) से एक पारी कम खेलकर जड़े दो दोहरे शतक
- सबसे जल्दी 2 दोहरे शतक जमाने का कारनामा विनोद कांबली (5 पारियों में) के नाम
- 243 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने बनाया अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर
- दूसरे दिन स्टंप के समय 493/6 था भारत का स्कोर, बांग्लादेश पर 343 रन की बढ़त
इंदौर
भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने मेहदी हसन की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।अग्रवाल अपने दोहरे शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए। मयंक ने यहां के होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन छक्के के साथ अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। दोहरा शतक के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग में और भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया और तेजी से रन जुटाने में बिजी हो गए। हालांकि 243 के निजी स्कोर पर वह मेहदी हसन की गेंद पर ही बाउंड्री लाइन के भीतर कैच आउट हो गए।