
Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें, ₹200 से कम के बेस्ट प्लान
मंगलवार, 19 नवंबर 2019
Edit
नई दिल्ली-टेलिकॉम इंडस्ट्री में चल रहे कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए जहां कंपनियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, वहीं यूजर्स को इससे काफी फायदा पहुंच रहा है। सभी कंपनियां अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए आकर्षक प्लान ला रही हैं। रिलायंस जियो ने सबसे पहले सस्ते डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान को ऑफर करना शुरू किया था। इससे जियो के सब्सक्राइबर बेस में तेजी से इजाफा हुआ। हालांकि, कंपनी ने जब से IUC लागू किया है तब से स्थिति थोड़ी बदल गई है। कंपनी अब दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने पर यूजर्स से प्रति मिनट 6 पैसे ले रही है।आईयूसी बोझ न लगे इसके लिए हाल में जियो ने 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है। इस प्लान में यूजर्स को दूसरे नेटवर्क्स पर करने के लिए अब फ्री मिनट्स ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को पहले से कम कर दिया है। यहां हम जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 200 रुपये से कम में आने वाले प्लान की तुलना कर रहे हैं।
रिलायंस जियो का 149 रुपये का वाला प्लान
जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्लान को हाल में रिवाइज किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को 28 दिन की बजाय केवल 24 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। हालांकि, कंपनी इस प्लान में अब जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए 300 मिनट दे रही है। जियो से जियो नेटवर्क के लिए कॉलिंग फ्री है। प्लान में डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
एयरटेल का 199 रुपये और 169 रुपये वाला प्लान
जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्लान को हाल में रिवाइज किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को 28 दिन की बजाय केवल 24 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। हालांकि, कंपनी इस प्लान में अब जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए 300 मिनट दे रही है। जियो से जियो नेटवर्क के लिए कॉलिंग फ्री है। प्लान में डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
एयरटेल का 199 रुपये और 169 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस जैसे बेसिक बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ही एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी भी ऑफर किया जा रहा है।
वही, बात अगर एयरटेल के 169 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें मिलने वाले सभी बेनिफिट 199 रुपये के प्लान वाले ही हैं। हालांकि, इसमें यूजर्स को डेली 1जीबी डेटा ही मिलेगा। 169 रुपये वाला यह प्लान केवल विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का कॉम्प्लिमेंट्री ऐक्सेस मिलता है। एक साल की नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी इस प्लान में नहीं ऑफर किया जा रहा।