
मेघालय के विकेटकीपर ने किया धोनी स्टाइल, चूक गए आसान रन आउट
सोमवार, 18 नवंबर 2019
Edit
मॉर्डन डे क्रिकेट में खुद को बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी स्थापित करने का सपना देख रहे युवा खिलाड़ी धोनी बनने का कोई चांस नहीं छोड़ते हैं। मेघालय के विकेटकीपर ने भी जब ऐसा ही कुछ किया तो वह विकेट लेने का मौका चूक गए।
- मेघालय के विकेटकीर पुनीत विष्ट ने बिना देखे स्टंप्स पर मारा हिट, चूके रन आउट
- धोनी अंदाज में पुनीत बिष्ट का थ्रो कलेक्शन और हिट शानदार, लेकिन निशाना चूके
- बिष्ट के हाथों इस जीवनदान के मिलने पर वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार ठोके 68 रन
- मेघालय ने 85 रन से गंवाया सैयद अली मुश्ताक टी20 ट्रोफी का यहा मैच
नई दिल्ली
मॉर्डन डे क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी खुद को विकेटकीपर के तौर पर तैयार करने का सपना देख रहा है तो उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई रोल मॉडल नहीं हो सकता। युवा खिलाड़ी धोनी की राह पर चलने का कोई मौका छोड़ना भी नहीं चाहते। हाल ही में मेघालय के विकेटकीपर पुनीत बिष्ट भी धोनी अंदाज में दिखाई दिए लेकिन धोनी स्टाइल के चक्कर में एक आसान रन आउट चूक गए।
लेटेस्ट कॉमेंट
धोनी इज धोनी. धोनी जैसा बनना आसान नहीं. एक सफल कप्तान, एक सफल क्रिकेटर के रूप में धोनी ने विश्व में अपनी छवि बनाई है.
इन दिनों सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रोफी खेली जा रही है। गुरुवार को मेघालय की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेल रही थी। इस दौरान एक मौके पर मेघालय के विकेटकीपर पुनीत एमएस धोनी अंदाज में नजर आए।