नीलाम नहीं हुई इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी, फिर से लगेगी बोली

नीलाम नहीं हुई इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी, फिर से लगेगी बोली

इकबाल मिर्ची की कई पुरानी संपत्तियों की नीलामी मंगलवार को मुंबई में शुरू की गई लेकिन किसी ने भी उसकी खरीद में दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में अब इन संपत्तियों की फिर से नई रिजर्व प्राइस तय की जाएगी और विज्ञापन दिया जाएगा।



फिर नीलाम होंगी मिर्ची की संपत्तियांफिर नीलाम होंगी 


सांताक्रूज पश्चिम स्थित दो फ्लैट की लगी बोली, कोई खरीदने ही नहीं आया



  • फिर से तय की जाएगी रिजर्व प्राइस, अखबारों में दिया जाएगा नया विज्ञापनमुंबई



मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची से प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर पिछले एक महीने में कुछ राजनेता से लेकर बड़े व्यापारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ चुके हैं। लेकिन जब उसकी कई पुरानी संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को मुंबई में शुरू हुई, तो किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।


लेटेस्ट कॉमेंट

वित्त मंत्री लुभावनी बातें कर रही हैं: विदेशी निवेश बढ़ेगा, रोज़गार की अप्रतिम सम्भावनाएं बढ़ेंगीं वगैरह वगैरह।<br/>ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है। वैश्विक मंदी के इस दौर में क...+


मंगलवार को उसके सांताक्रूज पश्चिम स्थित दो फ्लैट की बोली लगाई गई थी, लेकिन कोई इन्हें खरीदने ही नहीं आया। मिल्टन अपार्टमेंट्स में स्थित दोनों फ्लैट 1245 वर्ग फीट में फैले हुए हैं। इनकी नीलामी का रिजर्व प्राइस 3.45 करोड़ रुपये रखा गया था। जांच एजेंसियों को लगता है कि यह रकम बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोगों ने शायद खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ेंः इकबाल मिर्ची को मिला था DHFL का पैसा!अखबारों में नया विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, अब फिर से नई रिजर्व प्राइस तय की जाएगी और उसके बाद अखबारों में नया विज्ञापन दिया जाएगा। वैसे, कुछ साल पहले मिर्ची का मध्य प्रदेश स्थित एक बंगला 6 करोड़ रुपये में बिका था। इसीलिए कुछ लोगों का कहना है कि संभव है मंगलवार को उसकी मुंबई वाली प्रॉपर्टी न बिकने की वजह कुछ और भी हो। इतिहास गवाह है कि अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी लोग सरगनाओं के डर और कानूनी झमेलों से बचने के लिए भी नहीं खरीदते हैं।
अंडरवर्ल्ड की संपत्तियों पर सरकारी दफ्तर!
दाऊद की मुंबई में कुछ संपत्तियों की कई बार नीलामी हुई। प्रारंभ में किसी ने दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन बाद में कुछ ट्रस्ट प्रबंधन की तरफ से यह संपत्तियां खरीदी गईं। कई पुलिस वाले जब-तब यह सलाह देते रहे हैं कि अंडरवर्ल्ड की ऐसी संपत्तियों को सरकार को नीलाम न करके वहां सरकारी दफ्तर बना लेने चाहिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article