टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के आसपास नहीं फटकीं बाकी टीमें, सबके पॉइंट मिलाकर भी भारत से कम

टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के आसपास नहीं फटकीं बाकी टीमें, सबके पॉइंट मिलाकर भी भारत से कम

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले सात टेस्ट मैच में कोई भी मैच नहीं हारा है। आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम टॉप पर है और किसी दूसरी टीम के लिए इससे आगे निकलना फिलहाल नामुमकिन है।


नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम हर टेस्ट सीरीज के साथ ही नई ऊंचाइयां छू रही है इसके साथ ही टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप पर बनी हुई है। रविवार को बांग्लादेश पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के 360 अंक हो गए हैं। खास बात है कि बाकी दूसरी टीमों के टैली को देखें तो भारत के पॉइंट उन सभी के संयुक्त पॉइंट से भी ज्यादा हैं। जानकारों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2021 में होने वाले टाइटल मैच (यूके) के फाइनलिस्ट में होगी। ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से भारत ने सात में से सात में जीत दर्ज की है। हालांकि इनमें से पांच सीरीज भारत में ही हुईं जिसका टीम ने फायदा उठाया। इस लिहाज से टेस्ट में भारतीय टीम अपराजेय रही है। बाहर होने वाले दो टेस्ट वेस्ट इंडीज के साथ थे जिसमें भारत को ज्यादा जहमत नहीं उठानी पड़ी।
भारत ने अपनी ही मैदान में साउथ अफ्रीका की टीम को पस्त कर दिया। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। हालांकि भारतीय टीम को इन आसान जीतों से अपने आपको और मजबूत करने का विचार नहीं छोड़ना चाहिए। इन जीतों से टीम की मजबूती, कौशल और प्रतिभा का पता चलता है।
आज टेस्ट टेस्ट टॉप 10 में चार भारतीय बल्लेबाज हैं। एवरेज की बात करें तो इसमें मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, और रोहित शर्मा शामिल हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ अब भी टॉप पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की बात करें तो दो ही गेंदबाज टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मोहम्मद शमी और ईशांत इस लिस्ट में शामिल हैं। जसप्रीत बूमराह में भी इसमें शामिल हो सकते थे लेकिन वह पांच घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। आगे भारत का ग्राफ भले ही थोड़ा डगमगा जाए लेकिन टीम से आगे निकलना बहुत ही मुश्किल है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article