ट्रेन में भूल गया तीन लाख का हार, आरपीएफ ने लौटाया

ट्रेन में भूल गया तीन लाख का हार, आरपीएफ ने लौटाया


मुंबई






मध्य रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर हेल्पलाइन के जरिए मदद मांगने वाली यात्री को राहत पहुंचाकर मिसाल कायम की है। सोमवार को सुबह 7 बजे मध्य रेलवे की आरपीएफ हेल्पलाइन 182 पर सुमंता बेहरा नाम का यात्री कॉल करता है। इस कॉल को अटेंड करने वाली पूजा शर्मा बताती है कि सुमंता कोनार्क एक्सप्रेस में अपना कीमती सामान भूल गए थे। इसमें एक तीन लाख रुपये की कीमत का सोने का हार, एक लैपटॉप और जरूरी कागजात थे।
घबराए हुए सुमंता सामान का पता लगाने के लिए हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं। उन्होंने बताया कि वे ट्रेन क्रमांक 11020 (कोनार्क एक्सप्रेस) से मुंबई लौट रहे थे। ट्रेन जैसे ही कल्याण पहुंची, तो उतरने की जल्दबाजी में वे अपना बैग कोच नंबर बी-5 की बर्थ 21-22 के नीचे भूल गए। सुमंता ने जब हेल्पलाइन को कॉल किया, तब तक ट्रेन कल्याण से रवाना हो चुकी थी।
दादर में मिला सामान
सुमंता द्वारा हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद कॉन्स्टेबल पूजा शर्मा ने दादर के एएसआई जे.जे.तिवारी को अलर्ट किया। सूचना पाकर तिवारी ने प्लैटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया। तिवारी ने बताया कि ट्रेन के दादर पहुंचते ही जब बी-5 कोच की तलाशी ली, तो बैग बताई हुई जगह पर मिल गया। तिवारी ने इस बात की सूचना तुरंत कल्याण आरपीएफ चौकी को दी, जहां से सुमंता को सूचित किया गया। बैग की सूचना मिलते ही सुमंता खुशी की आंखें खुशी के मारे नम हो गईं।
खुशनसीब थे सुमंता
आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर कई यात्री इस ट्रेन से कल्याण में उतर जाते हैं। यात्रियों के उतरने के बाद सामान्य तौर पर इस ट्रेन में प्लास्टिक की बोतलें और कचरा बिनने वाले चढ़ जाते हैं। सोमवार को भी दी-तीन लोग कचरा बिन रहे थे। सामान एसी कोच में होने के कारण वहां कचरा बिनने वाले वहां तक नहीं पहुंच सके। यदि सामान स्लीपर कोच में होता, तो कुछ भी हो सकता था। एक अधिकारी ने बताया कि एसी कोच में भी अटेंडेंट कल्याण आने के पहले ही चद्दर, कंबल समेट लेते हैं। यदि किसी के हाथ कीमती सामान लगता, तो कुछ भी हो सकता था। बहरहाल, सामान मिलने के बाद सुमंता को दादर चौकी पर बुलाकर सभी चीजें सुरक्षित लौटा दी गईं। सुमंता ने बताया कि उन्होंने कमाई के पैसे जोड़कर मेहनत से गहने बनाए, उन्हें यकीन था ईमानदारी की कमाई कहीं नहीं जाएगी।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article