
'बेस्ट क्रिकेटर' की तुलना पर हंसते थे सचिन और मैं: ब्रायन लारा
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019
Edit
90 के दौर में क्रिकेट फैंस के बीच एक ही बात की चर्चा होती थी, कौन दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है- ब्रायन लारा या सचिन तेंडुलकर। उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह की तुलना होती थी तो सचिन और लारा हंसते थे।
प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद' के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को रिटायर हुए एक दशक बीत चुका है लेकिन उनके फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। कुछ ऐसे रेकॉर्ड रहे जो वेस्ट इंडीज के महानतम क्रिकेटरों में शुमार ब्रायन लारा ने 17 साल के अपने इंटरनैशनल करियर में नहीं तोड़े। उनकी तुलना कई बार भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से भी की गई लेकिन लारा ने कहा कि जब भी इस तरह की तुलना होती थी
लारा का फैन बेस आज भी काफी मजबूत है। वह जहां भी जाते हैं, फैंस और मीडिया पीछे रहते हैं।
तुलना पर हंसते थे
90 के दौर में क्रिकेट फैंस के बीच एक ही बात की चर्चा होती थी, कौन दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है- लारा या तेंडुलकर। लारा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई क्रिकेटर इस तरह की तुलना पर ध्यान देता है। मैं और सचिन, जब भी इस तरह की तुलना के बारे में बात करते थे तो जोक बनाते थे, हंसते थे। ऐसा कई बार हुआ।'
लारा ने कहा, 'हम दोनों (सचिन और वह) बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब दोनों आगे बढ़ चुके हैं। अब काफी दिग्गज मैदान में हैं और हम उन्हें देखना पसंद करते हैं।'
विराट-स्मिथ के बीच तुलना गलत
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच भी 'बेस्ट' की तुलना होती है। इस पर लारा ने हंसते हुए कहा, 'मुझे इसके पीछे कोई कारण नजर नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि कोहली जब कोई टेस्ट सीरीज खेलते होंगे तो सोचते होंगे कि दूसरी जगह स्मिथ क्या कर रहे हैं। जब भी आप देश के लिए खेलते हैं, तो आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।'
रेकॉर्ड तोड़ना है तो अटैकिंग बनो
डेविड वॉर्नर ने हाल में 335 रन की टेस्ट पारी खेली थी और वह ब्रायन लारा के 400 रन की निजी टेस्ट पारी के रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहे थे। जब लारा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहली बात यह किस्मत की बात थी। डेविड वॉर्नर को केवल 10-15 और चाहिए थे, जिसके बाद उनके नाम रेकॉर्ड हो जाता। रेकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको एक अटैकिंग प्लेयर होन
टीम की जीत भी जरूरी
उन्होंने कहा, 'यह इस बात पर नहीं है कि टीम के कुल रनों में से 30-40 प्रतिशत ही कौन स्कोर करता है। आपको टीम के कुल रनों में से 60 प्रतिशत स्कोर करना होता है। इसके बाद टीम को जीत भी दिलानी होती है, इससे समझौता नहीं किया जा सकता।'
विराट, रोहित, वॉर्नर तोड़ सकते हैं 400 वाला रेकॉर्ड
50 साल के लारा ने कहा, 'उस रेकॉर्ड को डेविड वॉर्नर या विराट कोहली तोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा, किसी अपने दिन, इस रेकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। वेस्ट इंडीज के शिमरॉन हेटमायर नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं तो वह भी तोड़ सकते हैं। यह अटैकिंग प्लेयर होने पर निर्भर करता है।'