
बुमराह और धवन की भारत की टी20 और वनडे टीम में वापसी, रोहित को टी20 से आराम
मंगलवार, 24 दिसंबर 2019
Edit
भारत अगले साल 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 14 जनवरी से होगी।
नई दिल्ली
फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले महीने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दोनों टीमों में वापसी की है।
भारतीय ओपनर शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की।
बुमराह पीठ में 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।
रोहित शर्मा ने साल 2019 में तीनों फॉर्मेट में 10 शतक समेत कुल 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी जीता।
पढ़ें, साल रहा दमदार, रोहित को किस बात का मलाल?
भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 14 जनवरी से होगी। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
ऐसा है शेड्यूल
5 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)
9 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)
14 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)
फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले महीने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दोनों टीमों में वापसी की है।
भारतीय ओपनर शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की।
बुमराह पीठ में 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।
रोहित शर्मा ने साल 2019 में तीनों फॉर्मेट में 10 शतक समेत कुल 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी जीता।
पढ़ें, साल रहा दमदार, रोहित को किस बात का मलाल?
भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 14 जनवरी से होगी। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
ऐसा है शेड्यूल
5 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)
9 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)
14 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)