India vs West Indies- हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रेकॉर्ड

India vs West Indies- हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रेकॉर्ड

रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे। उन्होंने 1997 में बने सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड तोड़ा है।


कटक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनैशनल में 22 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 के स्कोर पर पहुंचते ही वह एक साल में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे। वहीं रोहित ने इस मैच से पहले 2019 में अभी तक पारी की शुरुआत करते हुए 2379 रन बनाए थे। रोहित यूं भी इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ओपनर के रूप में इस साल अभी तक सभी प्रारूपों में 10 शतक लगाए हैं।
रोहित ने विशाखापत्तनम में 159 रनों की पारी खेली थी। यह इस साल वनडे इंटरनैशनल में उनकी सातवीं सेंचुरी थी। वर्ल्ड कप 2019 में रोहित ने पांच शतक लगाए थे और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इसके अलावा टेस्ट में भी उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन शतक लगाए थे।
कटक में वेस्ट इंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। निकोलस पूरन और कप्तान कायरन पोलार्ड की धमाकेदार पारियों के दम पर वेस्ट इंडीज ने पांच विकेट पर 315 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article