सास को भगा लाया दामाद, बेटी बन गई अपनी मां की जेठानी जेठानी

सास को भगा लाया दामाद, बेटी बन गई अपनी मां की जेठानी जेठानी

यूपी के श्रावस्ती में एक युवक अपनी भाभी की मां को भगा लाया। दोनों सहमति से आए हैं, इसके बावजूद घरवाले इस रिश्ते को मानने से इनकार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की भिनगा कोतवाली के वीरपुर गांव में एक युवक अपने भाई की सास को भगाकर घर ले लाया। परिवारवालों ने विरोध किया तो दामाद ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा अपने बड़े भाई की सास को मलखनवा गांव से भगाकर घर ले आया। सास भी दामाद के साथ सहमति से आ गई। इसकी जानकारी जब परिवारवालों को हुई तो दोनों के घर में रुकने को लेकर बवाल हो गया। डरे सहमे दामाद विजय ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब जांच पड़ताल की तो वह मामला सुनकर हैरान रह गई। मारपीट न करने की चेतावनी देकर पुलिस लौट गई।

गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। बेटी अब अपनी ही मां की जेठानी बन गई है। घरवाले रिश्ते को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि प्रकरण उनकी जानकारी में नहीं है। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने और पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि दोनों बालिग हैं। सहमति से रहने की छूट कानून देता है। प्रकरण में कोई तहरीर थाने में नहीं आई है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article