अफगानिस्तान में प्लेन क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अफगानिस्तान में प्लेन क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की आशंका


 

काबुल
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में सोमवार दोपहर एक प्लेन क्रैश हो गया है। अफगान एयरलाइन्स का विमान तालिबान के कब्जे वाले इलाके में क्रैश हुआ है। स्थानीय मीडिया ने एफजी 507 के क्रैश होने की पुष्टि की है। यह विमान स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.10 के करीब क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान में 83 लोग सवार थे और कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
बोइंग 737-400 गजनी प्रांत के डेह याक जिले में गिरा है। विमान से आग और धुआं निकल रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह एक यात्री विमान था, वहीं अधिकारियों ने इसीक पुष्टि नहीं की है। गजनी के गवर्नर अरेफ नूरी ने बताया, 'विमान दोपहर 1.10 बजे के करीब गाजनी प्रांत के डेह याक जिले में क्रैश हुआ। प्लेन में आग लगी है और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हमें अभी नहीं पता चल पाया है कि यह मिलिटरी प्लेन है या कमर्शल।'
बताया जा रहा है कि तालिबान के लड़ाके घटनास्थल पर देखे गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के जवान घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article