डीएसपी देविंदर सिंह: घर में आतंकियों को देता था पनाह, बड़ी साजिश की थी तैयारी?

डीएसपी देविंदर सिंह: घर में आतंकियों को देता था पनाह, बड़ी साजिश की थी तैयारी?

इस मामले की जांच में एनआईए ने भी दिलचस्पी दिखाई है और वह पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद देविंदर, नवीद और दूसरे आतंकियों को हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि कहीं वे कोई बड़े हमले को तो अंजाम देने नहीं जा रहे थे।


श्रीनगर
आतंकवादियों को कार में ले जाते हुए गिरफ्तार हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह से पूछताछ में पता चला है कि वह लंबे समय से इन आतंकियों के संपर्क में थे। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि वह 2018 में भी इन आतंकियों को लेकर जम्मू गया था। यही नहीं, वह आतंकियों को अपने घर में पनाह भी देता था। जम्मू कश्मीर पुलिस फिलहाल देविंदर और उसके साथ पकड़े गए आतंकी नवीद से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि कहीं वे कोई बड़े हमले को तो अंजाम देने नहीं जा रहे थे।
देविंदर को 13 जनवरी को कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू नैशनल हाइवे पर एक कार में गिरफ्तार किया गया था। वह हिज्बुल कमांडर सईद नवीद, एक दूसरे आतंकी रफी रैदर और हिज्बुल के एक भूमिगत कार्यकर्ता इरफान मीर को लेकर जम्मू जा रहा था। बता दें कि अगस्त 2019 में देविंदर को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है। अब यह पदक छीन सकता है।
पंजाब में पढ़ता है नवीद का दूसरा भाई

इस मामले की जांच में एनआईए ने भी दिलचस्पी दिखाई है और वह पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद देविंदर, नवीद और दूसरे आतंकियों को हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नवीद की मां और उसका भाई फिलहाल जम्मू में हैं और वह शायद जवाहर टनल के जरिए सुरक्षित जम्मू जाने और वहां कुछ दिन बिताने के लिए सिंह को पैसे देता था। पुलिस ने बताया कि नवीद का एक दूसरा भाई पंजाब में पढ़ाई करता है।
अपने घर पर नवीद को लेकर गया था
अभी तक की जांच के मुताबिक देविंदर शुक्रवार को इंदिरा नगर स्थित अपने आवास में नवीद को लेकर आया था। वे यहां से शनिवार को जम्मू के लिए रवाना हुए थे। सिंह इंदिरा नगर में एक नया घर बनवा रहा है और उसका परिवार बगल में एक रिश्तेदार के घर रहता है। देविंदर पर इससे पहले भी कथित गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, अधीनस्थ कर्मचारियों से हथियार छीनना और अपने पोस्टिंग इलाके में स्थानीय लोगों के उत्पीड़न जैसे कई आरोप लगे हैं।
नवीद वांछित कमांडरों में था
नवीद दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक सबसे वांछित कमांडरों में से एक था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। खासतौर से 2018 में सेब बागानों में काम करने वाले गैर-कश्मीरी लोगों की हत्या में उसका नाम आने के बाद से। नवीद ने 'सुरक्षित यात्रा' के बदले में कितनी रकम दी थी, इसकी जांच अभी की जा रही है। देविंदर के साथ पकड़े गए दोनों आतंकियों पर करीब 20 लाख रुपये का इनाम था।
'पिछले साल भी आतंकियों को लेकर जम्मू गया था'
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'देविंदर पिछले साल भी इन आतंकियों को लेकर जम्मू गया था। इसलिए वे एक दूसरे पर भरोसा करते थे। पिछले साल की घटना के बारे में संभवत: किसी को भनक नहीं लग पाई। मीर शायद इस डील में बिचौलिए के तौर पर जुड़ा था।' जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में देविंदर के आवास पर छापा मारा और वहां से हथियार बरामद हुआ है। देविंदर इससे पहले पुलवामा में तैनात थे, जहां नवीद और वे एक दूसरे के संपर्क में आए थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article