
देहरादूनः हादसे के बाद राहत-बचाव टीम पर देरी से पहुंचने का आरोप, लोगों ने की मारपीट न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Updated Wed, 29 Jan 2020 08:41 PM IST प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर सार एसडीआरएफ के जवान ने कालसी थाने में दर्ज कराया मुकदमा सेनानायक ने देरी से पहुंचने के आरोप को निराधार बताया विस्तार कालसी में एक बोलेरो के खाई में गिरने के बाद यात्रियों को रेस्क्यू करने गई गई एसडीआरएफ की टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। लोगों ने पत्थर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ टीम के साथ पहली बार ऐसी अनहोनी हुई है। एसडीआरएफ जौलीग्रांट मुख्यालय में तैनात वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कालसी में बोलेरो के खाई में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू टीम सोमवार रात 2:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी। टीम जैसे गाड़ी से नीचे उतरी तो अंकित तोमर निवासी कोरुवा ने देरी से आने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आगे पढ़ें
गुरुवार, 30 जनवरी 2020
Edit
कालसी में एक बोलेरो के खाई में गिरने के बाद यात्रियों को रेस्क्यू करने गई गई एसडीआरएफ की टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। लोगों ने पत्थर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ टीम के साथ पहली बार ऐसी अनहोनी हुई है।
एसडीआरएफ जौलीग्रांट मुख्यालय में तैनात वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कालसी में बोलेरो के खाई में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू टीम सोमवार रात 2:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी। टीम जैसे गाड़ी से नीचे उतरी तो अंकित तोमर निवासी कोरुवा ने देरी से आने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी।