
धांसू फीचर्स के साथ MG ZS EV भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020
Edit
नई दिल्ली
MG Motor India Limited ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। भारतीय बाजार में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने पिछले महीने दिसंबर में इस कार के लिए बुकिंग शुरू की थी। शुरुआती दौर में यह कार अहमदाबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में उपलब्ध है। MG Hector की तरह इस कार को भी भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने आज लॉन्चिंग इवेंट में इस कार की कीमत का खुलासा कर दिया।
कीमत से उठा पर्दा
कंपनी ने इस कार को दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में लॉन्च किया है। इस जीरो एमिशन वाली कार के एक्साइट वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है। वहीं एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी गई है।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 1 लाख रुपये का डिस्काउंट
जिन ग्राहकों ने 17 जनवरी रात 12 बजे तक इस कार की बुकिंग की है उन्हें दोनों वेरियंट पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पहले बुकिंग करने वाले ग्राहक एक्साइट वेरियंट 19,88,000 रुपये में और एक्सक्लूसिव वेरियंट 22,58,000 रुपये में खरीद सकेंगे।
3 कलर स्कीम में उपलब्ध
MG की यह कार फेरिस वाइट, कोपनहेगन ब्लू और करंट रेड कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। एक्साइट और एक्सक्लूसिव दोनों ही वेरियंट इन तीनों कलर स्कीम के साथ उपलब्ध हैं।
इन 5 तरीकों से होगी चार्ज
इस कार को 5 तरीके चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल, AC फास्ट चार्जर, डीलरशिप्स पर 50kw DC सुपर फास्ट चार्जर, एक्सटेंडेड और चार्ज ऑन द गो जैसे विकल्प मिलते हैं।
50 मिनट में होगी फुल चार्ज
MG ZS EV कार AC फास्ट चार्जर से 6 से 8 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। अगर कार को चार्ज करने के लिए DC सुपरफास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट से भी कम वक्त में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फुल चार्ज पर चलेगी 340 किमी
जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।