
दूध पिलाया, लोरी सुनाई फिर एक-एक कर 3 मासूमों को मां ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020
Edit
फीनिक्स
ड्रग्स का नशा इंसान को हैवान बना देता है और अमेरिका के फीनिक्स में ऐसी ही एक हैवानियत देखने को मिली है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बच्चे हाथ-पांव पटकते रहे लेकिन उसे दया नहीं आई, और तब तक उनका दम घोंटती रही जबतक उनकी सांसें नहीं थम गईं। बाद में उन बच्चों को सोफे पर लिटाकर घरवालों को बताया कि वे सोए हुए हैं। पुलिस ने इस महिला को अरेस्ट कर लिया है।
में फीनिक्स मे ही रहता हूँ | 22 साल मे 3 बच्चा, 7 महने का 1.5 साल कऔर 3 साल का, इसका मतलब है इसने पढ़ाई नही करी, कम उमरा मे परिवार के विषय मे गलत निर्णय लिये.. इसका हज़्बेंड भी 20-...+
यह घटना अमेरिका के ओरिजोना राज्य की है जहां हेनरी (22) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हेनरी ने पुलिस के सामने जिस तरह पूरा घटनाक्रम शेयर किया, उसे सुन-पढ़कर इंसान की रुह कांप सकती है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चों की हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है, लेकिन महिला के घर में मौजूद एक रिश्तेदार का कहना है कि वह ड्रग्स की आदी थी और कुछ दिनों से अजीब-गरीब हरकत कर रही थी।
नन्हे भाई ने बहन को बचाने के लिए किया संघर्ष
हेनरी ने सबसे पहले बताया कि वह तब तक बच्चों के नाक और मुंह को अपने हाथ से दबाती रही जबतक कि उनकी जान नहीं चली गई। उसने बताया कि जब वह अपनी डेढ़ साल की बेटी की जान ले रही थी तो पास में खड़ा तीन साल का बेटा देख रहा था और बहन को बचाने के लिए मां को बार-बार मुक्का मार रहा था, महिला ने इसके बाद अपने तीन साल के बेटे को बेड पर लिटाकर उसकी जान ली। वह अपनी जान बचाने मां के हाथ खरोंचता रहा, चिमटियां काटता रहा, लेकिन वह उसकी जान लेने पर अमादा थी और जान लेकर ही मानी। इस दौरान वह उसे लोरी सुनाती रही।
लोरी सुना, दूध पिलाकर ली जान
दोनो की जान लेने के बाद बारी थी सबसे छोटी बच्ची की जो महज 7 महीने की थी। हेनरी ने पहले उसे बॉटल से दूध पिलाया और फिर लोरी सुनाते-सुनाते उसका दमघोंट दिया। अपने बयान में हेनरी ने बताया कि उसके बाद सभी के शवों को उसने लिविंग रूम के सोफे पर लिटा दिया। उन्होंने घर में मौजूद दो अन्य लोगों को बताया कि बच्चे सो रहे हैं। बच्चों में कोई हरकत न देखकर घऱ के एक सदस्य ने इमर्जेंसी नंबर पर फोन किया। पुलिस घर पहुंची और बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।