द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से तुलना सम्मान की बात : राहुल

द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से तुलना सम्मान की बात : राहुल



राजकोट


टीम की जरूरत के हिसाब से विभिन्न भूमिकाओं में खरा उतरने की सीख ले रहे केएल राहुल की दिग्गज राहुल द्रविड़ से तुलना की जाने लगी है और इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि यह एक सम्मान है।
राहुल द्रविड़ की तरह केएल राहुल भी मध्यक्रम में खेल रहे हैं और साथ में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। राहुल सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं। राजकोट में दूसरे वनडे में उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 80 रन बनाए और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग भी की।
द्रविड़ से तुलना के बारे में राहुल ने कहा, ‘उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान है। बहुत पहले से ऐसी तुलना की जाती रही है। वह राहुल द्रविड़ हैं और मैं राहुल इसलिए इस तरह की तुलना होती रही और वह उन लोगों में शामिल हैं जिनके साथ मैंने क्रिकेट और बल्लेबाजी पर काफी बात की है और वह भी उसी राज्य (कर्नाटक) के रहने वाले हैं।’ द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका निभायी थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article