एनएसयूआई ने 'छपाक' तो बीजेपी ने बांटे 'तान्हाजी' के फ्री टिकट

एनएसयूआई ने 'छपाक' तो बीजेपी ने बांटे 'तान्हाजी' के फ्री टिकट

कांग्रेस शासित मध्‍य प्रदेश में 'छपाक' के टैक्स फ्री होने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फिल्म के फ्री टिकट बांटे। वहीं जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' के फ्री टिकट बांटे


भोपाल/नई दिल्ली
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद जो विवाद शुरू हुआ था, अब वह दो फिल्मों के बीच की 'राजनीतिक लड़ाई' का रूप ले चुका है। कांग्रेस शासित मध्‍य प्रदेश में 'छपाक' के टैक्स फ्री होने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फिल्म के फ्री टिकट बांटे। वहीं जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' के फ्री टिकट बांटे।
दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में भी एक अलग तरह का अभियान चल रहा है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने #TanhajiChallenge शुरू किया है। इस चैलेंज के तहत बग्गा ने 10 लोगों को 'तन्हाजी' के फ्री टिकट दिए हैं। बग्गा ने ऑनलाइन टिकट बुक करके उनके स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किए हैं। साथ ही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, नुपुर शर्मा और विकास पांडे को 10-10 और लोगों को टिकट देने के साथ तीन अन्य लोगों को यह चैलेंज देने की बात कही है।
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि हमारा यह चैलेंज किसी की फिल्म के खिलाफ नहीं है। भारतीय हीरोज पर जो भी फिल्में बनती हैं, देशभक्ति की जो भी फिल्में होती हैं, हम उन्हें प्रमोट करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी कैंपेन से #TanhajiChallenge के साथ करीब 50,000 ट्वीट्स हुए। काफी लोगों ने अलग-अलग शहरों में लोगों को फ्री टिकट दिए और इस चैलेंज को आगे बढ़ाया।' दीपिका के बारे में पूछे जाने पर बग्गा ने कहा कि लोग इस बात को खुद ही समझ रहे हैं कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े होने पर क्या करना है, हमने किसी तरह का विरोध नहीं किया और ना ही विरोध करने को कहा।
आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के विरोध में कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू पहुंचीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्‍म छपाक को कांग्रेस शासित प्रदेशों मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और और पुदुचेरी में टैक्‍स फ्री घोषित कर दिया गया है। लेकिन दीपिका के कन्हैया संग जेएनयू जाने को लेकर एक बड़ा वर्ग दीपिका की फिल्म 'छपाक' के खिलाफ खड़ा हो गया।
इतना ही नहीं, छपाक का विरोध कर रहे लोगों ने छपाक की जगह तान्हाजी देखने की भी अपील की। दीपिका के जेएनयू में पहुंचने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था। बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट किया था, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गैंग का समर्थन करने की वजह से यदि आप दीपिका पादुकोण की फिल्मों का बहिष्कार करेंगे तो मेरे ट्वीट की रीट्वीट करें।'

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article