गंगा स्नान कर जा रहे भाई-बहन समेत तीन की हादसे में मौत 

गंगा स्नान कर जा रहे भाई-बहन समेत तीन की हादसे में मौत 

हंडिया कोखराज हाईवे पर शुक्रवार की शाम माघ मेले में गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर में शिनाख्त हुई तो परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाले ट्रक का कुछ पता नहीं चला। 
प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव के रहने वाले किसान शालीग्राम यादव (42) के बाबा माघमेले में कल्पवास कर रहे हैं। अमावस्या पर स्नान के लिए शालीग्राम अपनी बहन शशि (15) और पट्टीदार हरिलाल के साथ दो दिन पहले ही माघमेला में बाबा के पास चला गया था। तीनों ने शुक्रवार को दिन में गंगा स्नान किया और वापस प्रतापगढ़ के लिए चल दिए। तीनों एक ही बाइक से थे। वे जैसे ही हंडिया कोखराज बाईपास पर पथरियापुर गांव के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
तीनों अनियंत्रित होकर दाहिने ओर गिरे। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उनके पास से पहचान का कोई कागजात नहीं मिला तो बाइक नंबर के आधार पर खोजबीन की गई। कुछ देर में उनकी पहचान हो गई। हथिगवां से परिवार वाले भागकर पहुंचे। गांव में कोहराम मच गया था। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना के समय का कोई प्रत्यक्षदर्शी फिलहाल नहीं मिला है। इस कारण अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article