
गंगा यात्रा मार्ग में पड़ने वाले स्कूल 29, 30 खुले हेंगे
प्रयागराज। बलिया से कानपुर के बीच आयोजित गंगा यात्रा 29 एवं 30 जनवरी को प्रयागराज जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। 29 जनवरी को मिर्जापुर के रास्ते से होकर गंगा रथ यात्रा दोपहर बाद 3.45 बजे प्रयागराज जनपद में प्रवेश करके युनाइटेड कॉलेज नैनी तक आएगी। गंगा यात्रा जनपद में भ्रमण को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने युनाइटेड कॉलेज नैनी तक रास्ते में पड़ने वाले 21 विद्यालयों का समय 29 जनवरी को 12 बजे से शाम पांच बजे कर दिया है। गंगा यात्रा 30 जनवरी को प्रात: आठ बजे संगम मार्ग से होते हुए कौशांबी के लिए प्रस्थान करेगी। गंगा रथ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले विद्यालयों को बसंत पंचमी के अवकाश के दिन 30 जनवरी को भी प्रात: आठ से 11 बजे खुला रखने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने विद्यालय के प्रधानाचार्यों के नाम भेजे पत्र में कहा है कि एनसीसी, स्काउट, गाइड के छात्र-छात्रा अपने निर्धारित गणवेष में रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाएंगे।