
हंडिया में तमंचा सटाकर पौने चार लाख की लूट
बुधवार, 29 जनवरी 2020
Edit
हंडिया। हंडिया में सोमवार की शाम माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आफिस में धावा बोलकर बदमाशों ने पौने चार लाख रुपये लूट लिए। आफिस में शाम को दिन भर कलेक्शन किए गए रुपयों को गिना जा रहा था, तभी बदमाश पहुंच गए। उनके भागने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सबसे पहले एडीजी प्रेम प्रकाश पहुंच गए। कर्मचारियों के बयान के बाद इलाके में कांबिंग की गई। क्राइम ब्रांच की टीम को भी खुलासे में लगाया गया है।
हंडिया में स्टेशन रोड पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी का आफिस है। सोमवार को दिन भर कलेक्शन के बाद प्रबंधक प्रेम चंद्र पटेल तथा अन्य स्टाफ पैसों को गिन रहे थे। उसी समय दो बाइक से पांच बदमाश आफिस पहुंच गए। गेट पर मकान मालिक संगम लाल जायसवाल खड़े थे। बदमाशों उन्हें पीटते हुए अंदर ले गए। सबसे पहले उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद तमंचा निकालकर कर्मचारियों से सारे रुपये देने को कहा। डरे सहमे कर्मचारियों ने एक बैग में लगभग पौने चार लाख रुपये निकालकर दे दिए। इस दौरान बदमाश कर्मचारियों के साथ मारपीट करते रहे।
पैसे पाने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर हंडिया फोर्स के साथ पहुंच गए। जिस दिशा में बदमाश भागे थे, उधर पुलिस टीम को भेजा गया। वायरलेस पर सूचना प्रसारित हुई तो एडीजी प्रेम प्रकाश गाड़ी लेकर पहुंच गए। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी गंगापार एनके सिंह आदि अधिकारी पहुंचे। क्राइम ब्रांच को भी लगाया। कर्मचारियों के बयान लिए गए। उन्हें वापस आफिस ले जाकर सिलसिलेवार पूछताछ की गई।
पैसे पाने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर हंडिया फोर्स के साथ पहुंच गए। जिस दिशा में बदमाश भागे थे, उधर पुलिस टीम को भेजा गया। वायरलेस पर सूचना प्रसारित हुई तो एडीजी प्रेम प्रकाश गाड़ी लेकर पहुंच गए। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी गंगापार एनके सिंह आदि अधिकारी पहुंचे। क्राइम ब्रांच को भी लगाया। कर्मचारियों के बयान लिए गए। उन्हें वापस आफिस ले जाकर सिलसिलेवार पूछताछ की गई।