
IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छूटा रॉस टेलर का कैच, चेहरा 'छिपाते' दिखे कप्तान विराट कोहली
सोमवार, 27 जनवरी 2020
Edit
ऑकलैंड
विराट कोहली शानदार फील्डर हैं, इस बात में कोई शक नहीं। वह अपने खेल से साथी खिलाड़ियों के लिए भी पैमाना तय करते हैं। कोहली ने मैदान पर कई लाजवाब कैच पकड़े हैं। लेकिन कई बार उनसे भी फील्डिंग में चूक हो जाती है। भारतीय कप्तान ने रविवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में एक आसान सा कैच छोड़ दिया। कैच छोड़ने के बाद कोहली को खुद यकीन नहीं हुआ और उन्होंने अपने दोनों हाथों से चेहरा छुपा लिया। स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड टी-20, ऑकलैंड
क्या हुआ था
18वें ओवर की तीसरी गेंद। जसप्रीत बुमराह ने रॉस टेलर को अपनी स्लो बॉल से चकमा दिया। 118 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गई इस गेंद पर टेलर पूरी तरह चूक गए। ऑफ स्टंप से बाहर इस गेंद को वह हवा में ऊंचा खेल गए। कोहली लॉन्ग ऑन पर थे। अपने घुटनों पर झुककर कोहली ने उंगलियां ऊपर कर गेंद को पकड़ने की कोशिश की। कैच पकड़ने के इस स्टाइल को ऑस्ट्रेलियन तरीका कहा जाता है। लेकिन गेंद उनकी हथेली से लगकर बाहर छिटक गई।
गुस्से में फेंका थ्रो
कोहली ने इसके बाद अपना चेहरा हाथों से ढंक लिया। उन्होंने गेंद को विकेटकीपर केएल राहुल के छोर पर फेंका लेकिन गेंद उनके ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई जहां मोहम्मद शमी की शानदार फील्डिंग ने ओवरथ्रो के चार रन बचाए ।
पकड़े दो कैच
इससे पहले, कोहली ने इस मैच में दो कैच पकड़े। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्टिन गप्टिल का आसान सा कैच पकड़ा। वहीं शिवम दुबे की गेंद पर कॉलिन मुनरो का अच्छा कैच पकड़ा। कोहली ने आगे छलांग लगाते हुए एक्स्ट्रा कवर पर मुनरो का मुश्किल कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
न्यू जीलैंड ने जीता टॉस
न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। न्यू जीलैंड का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया और टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पाई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दो, वहीं दुबे, बुमराह और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।