IND vs SL: भारत-श्रीलंका के टी-20 के लिए गुवाहाटी पहुंचने पर असमंजस

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के टी-20 के लिए गुवाहाटी पहुंचने पर असमंजस

वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाए


नई दिल्ली
वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
एसीए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने हालांकि कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। दत्ता ने कहा कि पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, 'हां, पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा पुलिस को सौंप दी है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।'
एक हैरानी वाली बात यह है कि दत्ता के मुताबिक भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी। दत्ता ने कहा, 'श्रीलंका की टीम आज चार बजे आ रही है और भारतीय टीम कल सुबह आएगी।'

भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा, 'हम आज रात गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।' नए साल में यह भारत की पहली सीरीज है, जिसके साथ वह इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां करनी चाहेगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article