जब पहली बार भारत बना था अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, मोहम्मद कैफ को याद आए ऐतिहासिक पल

जब पहली बार भारत बना था अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, मोहम्मद कैफ को याद आए ऐतिहासिक पल


नई दिल्ली

मौजूदा विजेता भारत आसानी से अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है जहां आज उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच साउथ अफ्रीका के सेनवेस पार्क पर खेला जाएगा। भारत 5वीं बार खिताब के लिए जोर लगा रहा है। आज जब वह क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उससे मोहम्मद कैफ जैसे करिश्मे की उम्मीद होगी।
यूं हुई थी खिताबी सफर की शुरुआत
दरअसल, आज ही के दिन 20 वर्ष पहले मोहम्मद कैप की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का चैंपियन बनी थी। उसके बाद से वह अब तक 4 बार विश्व विजेता बन चुकी है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी साव (2018) की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किए। इस तरह वह इस टूर्नमेंट को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम भी है।
कैफ को याद आया वह दिन
इस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस फॉर्मेट में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने खास मेसेज करते हुए मौजूदा टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- वाह..! इस जीत को 20 वर्ष हो गया, जब जब हमने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कप्तान के तौर पर मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मैंने विश्व विजेता टीम का नेतृत्व किया। मैं अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम अपने खिताब को करकरार रखेगी।'
ऐसा था फाइनल
कोलंबो मैदान पर 28 जनवरी, 2000 को खेले गए फाइनल में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने सलभ श्रीवास्तव (33/3) की अगुआई में मेजबान टीम को 48.1 ओवरों में 178 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक जेहान मुबारक ने 108 गेंदों में 5 चौके की मदद से 58 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के लिए रतिंदर सोढ़ी ने नाबाद 39, नीरज पटेल ने नाबाद 34 और युवराज सिंह और मनीष शर्मा ने 27-27 रन बनाए थे। रतिंदर सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच और युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article