जल्द अपडेट करें यह ATM कार्ड, 1 फरवरी को हो जाएगा ब्लॉक

जल्द अपडेट करें यह ATM कार्ड, 1 फरवरी को हो जाएगा ब्लॉक




 


नई दिल्ली
अगर पोस्ट ऑफिस में आपका बचत खाता है और आपके पास अभी भी मैग्नेटिक स्ट्राइप एटीएम कार्ड है तो यह महीना खत्म होने से पहले इसे ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड से बदल लें। डाक विभाग ने अपने ग्राहकों से यह महीना खत्म होने से पहले अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करने को कहा है।
होम ब्रांच जाकर बदल पाएंगे
इंडिया पोस्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो ग्राहक 31 जनवरी तक अपने कार्ड को नहीं बदलेंगे, वह अपने कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। मोबाइल नंबर को अपडेट करने तथा मौजूदा कार्ड के बदले नया एटीएम कार्ड लेने के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) अकाउंट होल्डर्स को अपने होम ब्रांच जाना होगा।
जारी की गई थी अधिसूचना
अधिसूचना के मुताबिक, 'पीओएसबी ग्राहकों से कहा गया है कि वे अपने होम ब्रांच जाकर 31 जनवरी, 2020 तक अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के साथ ही अपने मौजूदा मैग्नेटिक एटीएम कार्ड्स को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड से बदल लें। ऐसा न करने पर पुराना कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।'
RBI का था निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देश के मुताबिक 31 दिसंबर, 2019 तक लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों के मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को ईएमवी चिप कार्ड से बदल चुके हैं।
क्या होते हैं EMV चिप कार्ड
मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड की तुलना में ईएमवी चिप कार्ड बेहद उच्च गुणवत्ता वाले एन्क्रिप्शन और स्टोरेज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को ट्रांजैक्शन के लिए पीओएस मशीन पर केवल स्वाइप करने की जरूरत पड़ती है, जबकि चिप और पिन वाले कार्ड्स को ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए PIN की जरूरत पड़ती है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article