जसप्रीत बुमराह ने ट्रोफी के साथ शेयर की तस्वीर, युवराज सिंह ने यूं लिए मजे

जसप्रीत बुमराह ने ट्रोफी के साथ शेयर की तस्वीर, युवराज सिंह ने यूं लिए मजे

 

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को रविवार को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वार्षिक अवॉर्ड समारोह के दौरान को वर्ष 2018-19 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए पॉली उमरीगर अवॉर्ड प्रदान किया गया। अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में इस समय दुनिया में नंबर वन गेंदबाज के रूप में शुमार बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से टेस्ट क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
दी हंसने की सलाह
बुमराह ने ट्रोफी के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके बाद तमाम फैन्स और उनके साथियों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। दूसरी ओर, अपने फनी मूड के लिए जाने जाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें अलग ही अंदाज में बधाई दी। दरअसल, बुमराह तस्वीर में सीरियस दिख रहे थे तो युवी ने उन्हें हंसने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दीं।
पढ़ें- बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, पूनम भी सम्मानित

यूवी ने लिए मजे...

युवराज ने लिखा-जस्‍सी (जसप्रीत बुमराह) हंस दे थोड़ा, कोई तेरा अवॉर्ड तुझसे छीन कर नहीं ले जा रहा है... साथ ही उन्होंने इमोजी बनाते हुए लिखा- यह तो मजाक था... तुम्हें बहुत बहुंत बधाई हो... तुम इसके हकदार हो।
इसलिए मिला अवॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में इस समय दुनिया में नंबर वन गेंदबाज के रूप में शुमार बुमराह ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 विकेट झटके और यह मुकाम हासिल करने वाले वह पहले ऐसे एशियाई गेंदबाज बने। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज की ऐतिहासिक जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article