
कार पलटने से हाईकोर्ट के वकील की मौत, 10 फीट नीचे खंती में जा गिरी कार
बुधवार, 29 जनवरी 2020
Edit
आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर रविवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आशियाना के एलडीए कॉलोनी निवासी हाईकोर्ट अधिवक्ता संजय दीक्षित (42) की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह उन्नाव के हसनगंज स्थित नारायणपुर गांव जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस को शव निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने भेजकर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। अंतिम संस्कार सोमवार को नारायणपुर किया गया।
लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय दीक्षित 42 पुत्र रामकुमार दीक्षित वर्तमान में पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी में रहते थे। रविवार दोपहर वह कार से अकेले पैतृक गांव नारायणपुर जा रहे थे।