केरल: नेपाल गैस हादसे में मासूम बच्चे ने खोया पूरा परिवार, यूं दी गई मौत की खबर

केरल: नेपाल गैस हादसे में मासूम बच्चे ने खोया पूरा परिवार, यूं दी गई मौत की खबर



 


कोझीकोड
'उन्होंने एक गैस सूंघी है जिससे वे गहरी नींद में सो रहे हैं। वे अब दोबारा नहीं जागेंगे और भगवान के पास रहने गए हैं। तुम उन्हें जगाने की कोशिश भी मत करना और कल जब वे लोग जाने लगें तो उन्हें एक आखिरी किस देना।' सात साल के माधव के स्कूल टीचर और एक काउंसलर ने उसे इतने बड़े हादसे के बारे में कुछ इस तरह बताया। माधव के मां-बाप और भाई की नेपाल के रिजॉर्ट में गैस रिसाव से मंगलवार को मौत हो गई थी।
माधव इस वक्त अपने एक रिश्तेदार के घर पर है। वह गुरुवार को अपने घर पहुंचा, जहां वह अपने मां-बाप और भाई का इंतजार कर रहा था। इन तीनों के शव नेपाल से शुक्रवार को कोझिकोड पहुंचेंगे। माधव के मामा निखिल ने बताया, 'यह समय हमारे लिए बहुत ही कष्टदायी है। माधव खबर सुनकर कुछ देर बिल्कुल चुप रहा और फिर अचानक रोने लगा। शायद उसे अंदाजा हो गया है कि उसने अपने मां-बाप को हमेशा के लिए खो दिया है। हमने उसे समझाया कि हम उसके साथ हैं, बाद में उसे खुश करने के लिए एक नई साइकल दिलाई।'
नई साइकल पाकर थोड़ी देर को भूला दर्द

साइकल पाकर मासूम माधव खिल उठा और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाने के लिए निकल पड़ा। थोड़ी देर के लिए वह इतने बड़े दर्द को भूल चुका है। माधव की क्लास टीचर सिम्मी नायर ने बताया कि उन्होंने माधव को उसके मां-बाप और भाई की मौत की खबर अप्रत्यक्ष तरीके से दी, क्योंकि वह मौत क्या होती है अभी समझ सकने लायक नहीं है।
नेपाल में गैस रिसाव से हुई 8 भारतीयों की मौत
बता दें कि नेपाल में एक रिजॉर्ट में संदिग्ध गैस के रिसाव के कारण मंगलवार को आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रुके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया था। प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों ने कुल चार कमरे बुक किए थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और बाकी अन्य कमरे में ठहरे थे। प्रबंधक ने बताया कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article