
खंडहर में महिला के साथ मिला जीआरपी का दरोगा, पुलिस ने दरवाजे पर दी दस्तक तो हमला कर दिया
मंगलवार, 28 जनवरी 2020
Edit
ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास खंडहर हो चुके क्वॉर्टर में जीआरपी का दरोगा महिला और दोस्त के साथ पाया गया। बाजार खाला पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दी तो दरोगा ने हमला कर दिया। अतिरिक्त पुलिस टीम भेज दरोगा और उसके साथी को थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक, दरोगा महिला के साथ था। पुलिस की आहट पाते ही महिला पिछले दरवाजे से भाग निकली। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीपी अनिल यादव के मुताबिक, बाजार खाला कोतवाली में तैनात बृजलाल यादव सिपाही अरुण कुमार के साथ नाइट ड्यूटी पर थे। वह गश्त करते हुए ऐशबाग रेलवे लाइन किनारे क्वॉर्टर के पास पहुंचे। जहां से उन्हें तेज आवाज सुनाई पड़ी। वह लोग क्वॉर्टर पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। दस्तक देने पर पिछला दरवाजा खोल महिला भाग निकली।
वहीं, दरवाजा खुलने पर दो पुरुष दिखे। पूछताछ में पता चला कि वह लोग ऐशबाग पुलिस चौकी से हैं। दरोगा बृजलाल यादव ने उनसे महिला के बारे में जानकारी मांगी। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। क्वॉर्टर में पड़े डंडे से आरोपियों ने दरोगा बृजलाल यादव व सिपाही अरुण की पिटाई कर दी।
एसीपी अनिल यादव के मुताबिक, बाजार खाला कोतवाली में तैनात बृजलाल यादव सिपाही अरुण कुमार के साथ नाइट ड्यूटी पर थे। वह गश्त करते हुए ऐशबाग रेलवे लाइन किनारे क्वॉर्टर के पास पहुंचे। जहां से उन्हें तेज आवाज सुनाई पड़ी। वह लोग क्वॉर्टर पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। दस्तक देने पर पिछला दरवाजा खोल महिला भाग निकली।
वहीं, दरवाजा खुलने पर दो पुरुष दिखे। पूछताछ में पता चला कि वह लोग ऐशबाग पुलिस चौकी से हैं। दरोगा बृजलाल यादव ने उनसे महिला के बारे में जानकारी मांगी। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। क्वॉर्टर में पड़े डंडे से आरोपियों ने दरोगा बृजलाल यादव व सिपाही अरुण की पिटाई कर दी।