
किन्नर महासम्मेलन का चटाई पूजन और बड़े खाने के साथ हुआ समापन, कई अनजाने रहस्यों से उठा पर्दा
बुधवार, 29 जनवरी 2020
Edit
मेरठ के कंकरखेड़ा में आयोजित किन्नर महासम्मेलन का चटाई पूजन और बड़े खाने के साथ सोमवार शाम को समापन हो गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। बॉलीवुड और लोकगीतों पर किन्नर जमकर थिरके।
महासम्मेलन में शाम ढलने के समय सूरज की किरणों में सोने और हीरे के आभूषण जगमगा रहे थे। नृत्य का अंदाज कुछ ऐसा था कि बॉलीवुड स्टार्स का शो भी फीका पड़ जाए।