मरीज के 70 हजार रुपये चोरी, डॉक्टर पर रिपोर्ट

मरीज के 70 हजार रुपये चोरी, डॉक्टर पर रिपोर्ट

प्रयागराज। जार्जटाउन के अमरनाथ झा मार्ग स्थित अस्पताल में मरीज के 70 हजार रुपये चोरी होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मरीज ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डॉक्टर सुबोध जैन, उनके कर्मचारियों व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। उधर रात में डॉक्टर की ओर से भी मरीज समेत दो लोगों पर विभिन्न आरोपों मेें केस दर्ज कराया गया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
हर्षूदीन द्विवेदी(62) करछना के कपठुआ गांव के रहने वाले हैं। वह बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब जार्जटाउन में अमरनाथ झा मार्ग पर अस्पताल चलाने वाले डॉ. सुबोध जैन से इलाज कराने आए थे। उनका आरोप है कि कैश काउंटर पर खड़े होकर वह दवाएं ले रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति चुपके से उनके पीछे आकर खड़ा हो गया। फिर 70 हजार रुपयों से भरा पर्स लेकर भाग निकला। कुछ देर बाद पर्स गायब होने की जानकारी होने पर उनके होश उउ़ गए। उन्होंने कर्मचारियों व डॉक्टर की मिलीभगत से घटना होने का आरोप लगाया तो वहां हंगामा होने लगा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच भी गई। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो इसमें घटना की पुष्टि हुई। फुटेज में दिख रहा है कि चेहरे पर मफलर बांध रखे अज्ञात चोर ने मरीज की जेब से पर्स निकाला और फिर गायब हो गया। मरीज ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि डॉक्टर व उनके कर्मचारियों की मिलीभगत से उसका 70 हजार रुपये चोरी किया गया। जिस पर पुलिस ने डॉक्टर सुबोध जैन, उनके स्टाफ व एक अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
डॉक्टर ने लगाया धमकाने का आरोप
उधर रात में अमरनाथ झा मार्ग स्थित डायबिटीज केयर सेन्टर के संचालक डॉ. सुबोध जैन की ओर से भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उनका आरोप है कि सुबह 11 बजे एचडी द्विवेदी नाम का मरीज उनके चैंबर में आए। ईसीजी के लिए कहने पर वह काउंटर पर गए और अचानक जेब काटने का आरोप लगाते हुए चीखने लगे। इसे बाद जबरन चैंबर में घुस आए और गायब रुपया न दिलवाने पर डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं चलने देने की धमकी दी। यही नहीं एक मरीज की रिपोर्ट फाड़कर फेंक दी। साथ ही जाते वक्त धमकी दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article