मिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पुलिस बोली- महिला ने पति और प्रेमी को दिया धोखा

मिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पुलिस बोली- महिला ने पति और प्रेमी को दिया धोखा




बरेली. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में एक महिला को उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने पति और प्रेमी दोनों को धोखा दिया है. महिला के पहले पति से 2 बच्‍चे हैं, तो उसके प्रेमी से एक बच्ची है.




बरेली. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में एक महिला को उसके प्रेमी विनोद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है तो महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर महिला के प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि महिला के तीन बच्‍चे हैं.


ये है पूरा मामला


यह मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वंशी नगला का है, जहां महिला को उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया. पुलिस के मुताबिक इस महिला ने अपने पति और प्रेमी दोनों को धोखा दिया है. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और 3-4 दिन पहले ही वो अपने प्रेमी को छोड़कर फिर वापस आ गई. इसके बाद महिला को उसका प्रेमी अपने साथ लेने आया. महिला ने जब जाने से इंकार किया तो सड़क पर ही उसके प्रेमी विनोद ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया. इस घटना में महिला का चेहरा और आधा शरीर बुरी तरह जल चुका है.


इस घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी 112 और सुभाषनगर पुलिस पहुंची. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला का चेहरा और आधा शरीर जल चुका है. यही वजह है कि महिला को जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. सीओ सिटी सेकेंड सीमा यादव का कहना है कि एफआईआर लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी अभी फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा


महिला के हैं तीन बच्‍चे



गौरतलब है कि महिला के पहले पति से 2 बच्‍चे हैं, तो उसके प्रेमी से एक बच्ची है. महिला रामपुर में जिस किराये के मकान में रहती थी, वहीं बच्‍चों को छोड़कर चली गई. जबकि एक बच्ची की उम्र एक महीने की ही बताई जा रही है.


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article