नए साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट

नए साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट

शनिवार तक तो पेट्रोल-डीजल के दाम चढ़ रहे थे, लेकिन आज इनमें गिरावट देखने को मिली है। लगातार तीन दिन चढ़ने के बाद रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। पेट्रोल करीब 11 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ है


नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आ रही कमी का असर अब घरेलू फ्यूल मार्केट पर भी दिखाई देने लगा है। शनिवार तक तो पेट्रोल-डीजल के दाम चढ़ रहे थे, लेकिन आज इनमें गिरावट देखने को मिली है। लगातार तीन दिन चढ़ने के बाद रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। पेट्रोल करीब 11 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ है।
8 जनवरी को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था और उससे पहले भी लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ था। इस तरह से जनवरी महीने में आज पहली बार पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि 1 जनवरी को भी भाव में बदलाव नहीं आया था। 31 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर था। 31 दिसंबर को डीजल का रेट 67.96 रुपये प्रति लीटर था। जनवरी महीने में पेट्रोल 1.21 रुपया महंगा हो चुका था, लेकिन आज की गिरावट से थोड़ी राहत मिली है। आइए देखें कि आपके शहर मे ंआज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव।








































शहरों के नामपेट्रोल प्रति लीटरडीजल प्रति लीटर
दिल्ली₹75.90 (-11 पैसा )₹ 69.11 (-0.06 पैसा )
मुंबई₹81.49 (-11पैसा )₹ 72.47( -0.07पैसा)
कोलकाता₹78.48 (-11पैसा)₹71.48 (-0.06 पैसे )
चेन्नै₹78.86 (-12 पैसा )₹73.04 (-0.06पैसा)
गुरुग्राम₹75.16 (-0.08 पैसा )₹67.93 (-0.05 पैसा)
नोएडा₹76 .95 ( -0.09 पैसा)₹69.39 ( -0.06 पैसा)


राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 75.90 रुपये और डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर है। तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम में करीब 11 पैसे और डीजल के भाव में 5 पैसे की कमी दर्ज की गई है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article