ओडिशा: CISF जवान पर सहकर्मी की 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप, गिरफ्तार

ओडिशा: CISF जवान पर सहकर्मी की 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप, गिरफ्तार



 


पारादीप
ओडिशा के पारादीप में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान पर चार साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि जवान ने अपने सहकर्मी की बेटी को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला है और यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के आवासीय परिसर में तैनात था। जगतसिंहपुर जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक बीसी मिश्रा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता को जानता था क्योंकि पीड़िता आरोपी के एक सहकर्मी की बेटी है जो पारादीप स्थित आईओसीएल की रिफाइनरी परियोजना में तैनात है। सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात आरोपी ने शुक्रवार को कथित तौर पर बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पारादीप पुलिस ने कहा कि बच्ची के परिवार द्वारा शनिवार को अभयचंदपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और आगे की जांच जारी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article