ओह! मौका ताड़कर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बैट चोरी कर लेते हैं चहल

ओह! मौका ताड़कर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बैट चोरी कर लेते हैं चहल

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर चुलबुले चहल टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती भी खूब करते हैं। अपनी मौज-मस्ती में वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बैट गायब कर उन्हें अपने खेलने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।


नई दिल्ली
टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर और चहल टीवी के होस्ट युजवेंद्र चहल की चंचलता बस इतनी ही नहीं है। अक्सर शरारती मूड में रहने वाले चहल अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ धोड़ी बहुत धोखेबाजी भी कर लेते हैं। चहल भारत की दो रन मशीनों कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ बैट चुराने की धोखाधड़ी करते हैं। यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और चालाक चतुर चहल इन दोनों रन-मशीनों के बैट गायब कर उन्हें अपना बना लेते हैं।

भरतिया टीम मे इसी तरह् हासी मजाक की बटाबरन होना चाहिये ताकि सारे प्लेयर दिल खोके खेल सके और अपना श्रेस्ट्रा प्रदर्शन कर साके. इससे हमारे देश के क्रिकेट को ही फैदा होगा.


द कपिल शर्मा शो में युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला आने वाले सप्ताह में दिखाई देंगे। इस शो की इन दोनों गेस्ट के साथ शूटिंग पूरी हो गई है और हमारे सहयोगी 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक चहल ने ड्रेसिंग रूम से लेकर लॉकर रूम की कई फनी बातों का खुलासा किया ह
T20: बुमराह के पास चहल-अश्विन पछाड़ने का मौका
इस शो में चहल ने बताया कि मैं हमेशा हल्के बैट से खेलना पसंद करता हूं और खिलाड़ियों को उनकी बैटिंग प्रतिभा के आधार पर ही बैट मिलते हैं। मैंने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का हल्का बैट गायब किया है और उसे अपना बनाकर खेला हूं।
शेन वॉर्न की टेस्ट कैप ₹ 5 करोड़ में नीलाम
चहल ने कहा (हंसते हुए) कि अब ज्यादातर खिलाड़ी यह जानते हैं कि हमारे बैट पर चहल की नजरें हैं। ऐसे में वह चौकन्ने रहते हैं लेकिन इसके बावजूद मैं मौका देखकर उनका हल्का बैट मार लेता हूं। पीयूष और युजवेंद्र ने इस शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ क्रिकेट और अपनी निजी जिंदगी के कई अनुभवों पर कॉमिक अंदाज में जवाब दिए हैं। यह शो इस वीकंड पर टेलिकास्ट होगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article