पत्‍नी के फेसबुक पर थे 6 हजार फॉलोअर, शक में अंधे पति ने किया बेरहमी से कत्‍ल

पत्‍नी के फेसबुक पर थे 6 हजार फॉलोअर, शक में अंधे पति ने किया बेरहमी से कत्‍ल

जयपुर
राजस्‍थान के आमेर में एक शख्‍स ने शक में अंधे होकर अपनी पत्‍नी की बेरहमी से हत्‍या कर दी। पेशे से डिलिवरी बॉय अयाज अहमद (25) को सोशल मीडिया पर सक्रिय अपनी पत्‍नी रेशमा मंगलानी (22) के चरित्र पर इतना शक हुआ कि उसने रविवार/सोमवार की रात जयपुर-दिल्‍ली हाइवे पर पत्‍थरों से कुचलकर रेशमा की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है।
जांच में पता चला कि मर्डर से पहले दोनों ने इसी हाइवे पर एक जगह रुककर चाय भी पी थी। इन दोनों के एक दो महीने की बेटी भी है जो अपनी नानी के पास रहती है। दोनों की दो साल पहले लव मैरेज हुई थी। लेकिन अनबन की वजह से दोनों दो महीने से अलग रह रहे थे।
सोशल मीडिया की वजह से हुआ चरित्र पर शक
पुलिस के अनुसार, रेशमा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थी, उसके फेसबुक के करीब 6 हजार फॉलोअर थे। इसी मुद्दे पर उसकी और अयाज की लड़ाई होती रहती थी। अयाज को अपनी पत्‍नी के चरित्र पर संदेह हो गया था। रेशमा अपनी बेटी को लेकर दो महीने पहले अपने मायके जयसिंहपुरा खोर में रहने लगी थी। उसने तलाक की मांग भी की थी। इसी के बाद अयाज ने उसकी हत्‍या करने का फैसला कर लिया।
सुलह के बहाने बुलाया फिर हत्‍या की
योजना के अनुसार अयाज दो महीनों बाद रविवार को से मिलने आया था। उसने पहले कलवार रोड पर एक अपार्टमेंट में रेशमा को सुलह करने के बहाने बुलाया और उसे बियर पिलाई। उसके बाद रात को जयपुर-दिल्‍ली हाइवे पर उसने एक सुनसान जगह पर रेशमा की हत्‍या कर दी। उसका चेहरा पत्‍थरों से इतनी बुरी तरह कुचल दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। इसके बाद आरोपी रेशमा की स्‍कूटी को झाड़‍ियों में फेंक कर चला गया।
स्‍कूटी से मिला हत्‍यारे का सुराग
सुबह जब लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने झाड़‍ियों से बरामद स्‍कूटी के नंबर की पड़ताल कर रेशमा मंगलानी के घर का पता लगाया। वहीं से इस पूरे अपराध का राज खुला। एसीपी अशोक गुप्‍ता ने बताया है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ हत्‍या और सबूतों के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article