
पोलियो ड्रॉप पिलाने गए कर्मचारियों को NPR सर्वेयर समझकर बनाया बंधक, पिटाई
सोमवार, 27 जनवरी 2020
Edit
मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पोलियो ड्रॉप पिलाने मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने इस टीम के सदस्यों को नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर (एनपीआर) बनाने वाला सर्वेयर समझकर पहले बंधक बनाया और फिर इनके साथ मारपीट की। इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित नर्स की तहरीर पर छेड़छाड़, बंधक बनाना, डकैती, मारपीट आदि धाराओं में दर्ज रिपोर्ट में एक को नामजद करते हुए बाकी को अज्ञात बताया है।
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लखीपुरा की नर्स नीतू द्वारा दी गई तहरीर में इस मामले की जानकारी दी गई है। नर्स ने बताया है कि वह अपने साथियों के साथ अलीबाग इलाके में पोलियो वैक्सिनेशन के काम के लिए गई थीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम के एक घर में जाने का विरोध किया और कर्मचारियों को एनपीआर बनाने वाला कर्मचारी बताकर उनके साथ मारपीट की। इन लोगों ने कर्मचारियों के पास मौजूद कागजों को फाड़ दिया और इन्हें बंधक भी बनाया। इस दौरान टीम के लोगों ने अपने पास मौजूद परिचय पत्र भी दिखाया, लेकिन भीड़ ने उनकी एक ना सुनी। इसके अलावा इन लोगों ने कथित रूप से पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
किसी तरह भागे स्वास्थ्यकर्मी
इसके बाद किसी तरह यहां से निकल सके कर्मचारियों ने सीएमओ को मामले की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट को एफआईआर लिखकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है। लिसाड़ी गेट के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल के मुताबिक, नर्स नीतू की तहरीर पर इमरान को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, बंधक बनाना, डकैती, मारपीट आदि मामलों में केस दर्ज किया गया है।