रोहित और वॉर्नर के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब हैं जोन्स

रोहित और वॉर्नर के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब हैं जोन्स

​जोन्स ने कहा कि रोहित और वॉर्नर मैदान के दोनों ओर अच्छा खेलते हैं। अगर आप मैदान के एक तरफ रन बनाना मुश्किल कर देते हो तो वे मैदान के दूसरी तरफ रन बनाने का तरीका ढूंढ लेते हैं


नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर, दोनों रनों के भूखे हैं और वह तीन मैचों की आगामी सीरीज में हाल के समय के इन दो दिग्गज सलामी बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने को बेताब हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-0 से शिकस्त दी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्वदेश में न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
जोन्स ने एक टीवी शो में कहा, ‘रोहित और वॉर्नर मैदान के दोनों ओर अच्छा खेलते हैं। अगर आप मैदान के एक तरफ रन बनाना मुश्किल कर देते हो तो वे मैदान के दूसरी तरफ रन बनाने का तरीका ढूंढ लेते हैं।’
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘ये खिलाड़ी शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी फिट हैं और वे रन बनाने के लिए भूखे हैं। मैं देखना चाहता हूं कि इनमें से जंग कौन जीतेगा।’ सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होगी। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच राजकोट में 17 जनवरी जबकि तीसरा बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा।
जोन्स ने आधुनिक क्रिकेट में 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज के होने के फायदे के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जब इस रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और आप गलती करते हैं तो आपके पास समय नहीं होता- आप बोल्ड हो जाते हो या एलबीडब्ल्यू और यही कारण है कि टीमें 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को रखना पसंद करती हैं।’

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article