
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नहीं लिखी रिपोर्ट, शिकायत
बुधवार, 29 जनवरी 2020
Edit
यागराज। करछना में बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट लिखाने गए परिजनों को पुलिसवालों ने थाने से भगा दिया। डेढ़ महीने से पीड़ित परिवार थाने से लेकर अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
घटना पिछले साल 15 दिसंबर की है। करछना के लेहदी गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी किसी काम से घर से निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान के गांव के ही दो युवक उसे बोलेरो में खींचकर सुनसान जगह ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर भी दी थी। दूसरे दिन एक आरोपी के पिता व बोलेरो मालिक के फोन कर बताया कि किशोरी नारी निकेतन में है जिसके परिजन उसे ले आए। आरोप है कि अगले दिन थाने में तहरीर दिए जाने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और परिवार को थाने से भगा दिया गया।
करीब डेढ़ महीने से पीड़ित परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को पीड़िता को लेकर उसे माता-पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़िता के अधिवक्ता जेपी पांडेय ने बताया कि अफसरों ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
करीब डेढ़ महीने से पीड़ित परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को पीड़िता को लेकर उसे माता-पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़िता के अधिवक्ता जेपी पांडेय ने बताया कि अफसरों ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।