
संतों से मिलने माघ मेला पहुंचे योगी आदित्यनाथ, नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात
गुरुवार, 30 जनवरी 2020
Edit
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी हैं। योगी फिलहाल मेलाक्षेत्र में मौजूद हैं और उन्होंने यहां स्वामी नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। यहां से वह निश्चलानंद सरस्वती के यहां जाएंगे। इससे पहले वह नृत्य गोपाल दास के कैंप में गए और उनसे मुलाकात की।
मुख्यमंत्री तथा यात्रा में शामिल सदस्य संगम में गंगा आरती करेंगे। इसके बाद परेड स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक आयोजन होंगे। यात्रा के सदस्य अगले दिन गुरुवार को वसंत पंचमी स्नान करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के संगम क्षेत्र में भी रात्रि विश्राम की तैयारी की गई है। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्किट हाउस में रुकने की उम्मीद है। संगम स्नान के बाद यात्रा धूमनगंज, बमरौली, बेगम बाजार होते हुए कौशाम्बी के लिए रवाना हो जाएगी।