स्टेडियम की छत पर सिक्स मारने के बाद हैरान दिखे श्रेयस अय्यर, कैप्टन कोहली का था ऐसा रिऐक्शन

स्टेडियम की छत पर सिक्स मारने के बाद हैरान दिखे श्रेयस अय्यर, कैप्टन कोहली का था ऐसा रिऐक्शन

टीम इंडिया के लिए मंगलवार की रात जश्न की रात रही। वर्ष के पहले मुकाबले में (वैसे तो दूसरा है, लेकिन पहला बारिश में धुल गया था, इसलिए पहला) उसने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 2020 साल का शानदार आगाज किया।


नई दिल्ली
टीम इंडिया के लिए मंगलवार की रात जश्न की रात रही। वर्ष के पहले मुकाबले में (वैसे तो दूसरा है, लेकिन पहला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था, इसलिए पहला) उसने श्रीलंका को 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2020 साल का शानदार आगाज किया। जहां गेंदबाजी में शार्दुल ने 3 विकेट झटके तो नवदीप सैनी और कुलदीप के नाम रहे दो-दो विकेट। बैटिंग में केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और कप्तान कोहली का धमाल देखने को मिला।
सोशल मीडिय पर मैच में बैटिंग के मामले में जिस बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह है श्रेयस अय्यर के सिक्स की। अय्यर ने यह खास सिक्स श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा द्वारा किए गए 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया था। श्रेयस का प्रहार इतना जोरदार था कि गेंद लॉन्ग ऑन की ओर स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article