
ट्रक में टक्कर के बाद छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हमला
शुक्रवार, 31 जनवरी 2020
Edit
प्रयागराज। फैजाबाद जा रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महामंत्री शिवम सिंह की सफारी गाड़ी बुधवार की दोपहर सोरांव के चंदापुर मोरहू चौराहे पर ट्रक से टकरा गई है। शिवम का आरोप है कि घटना के बाद उन पर हमला कर दिया गया। छिनैती भी की गई। तहरीर सोरांव थाने में दी गई है
छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह अपने दोस्त आलोक सिंह के साथ सफारी गाड़ी से फैजाबाद जा रहे थे। सोरांव में चंदापुर मोरहू चौराहे के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। शिवम का आरोप है कि घटना के कुछ देर बाद दो पहिया गाडियों से कई लोग पहुंच गए और लाठी डंडे, ईट पत्थर और क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए। शिवम ने चेन और 40 हजार नकद छीनने का भी आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।