यूक्रेन का विमान गिराए जाने पर ईरान के खिलाफ लीगल ऐक्शन की तैयारी में 5 देश, लंदन में बुलाई मीटिंग

यूक्रेन का विमान गिराए जाने पर ईरान के खिलाफ लीगल ऐक्शन की तैयारी में 5 देश, लंदन में बुलाई मीटिंग

हादसे में ईरान के अलावा अन्य 5 देशों के यात्रियों की मौत हो गई थी। इन सभी 5 देशों ने गुरुवार को लंदन में मीटिंग करने का फैसला लिया है और इस दौरान ईरान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर विचार हो सकता है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी है।


सिंगापुर
यूक्रेन के विमान को मिसाइल से गिराने की गलती ईरान को खासी भारी पड़ सकती है। इस हादसे में ईरान के अलावा अन्य 5 देशों के यात्रियों की मौत हो गई थी। इन सभी 5 देशों ने गुरुवार को लंदन में मीटिंग करने का फैसला लिया है और इस दौरान ईरान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने पर विचार हो सकता है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी है।
सिंगापुर के आधिकारिक दौरे से इतर यूक्रेन के विदेश मंत्री वाडिम प्रिस्तायको ने कहा कि इस मीटिंग में ईरान से हर्जाने की मांग पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि बीते बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान के बाहरी इलाके में एक मिसाइल हमले में प्लेन क्रैशन हो गया था। विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में विमान में खामी की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में ईरान ने स्वीकार किया कि उसकी मिसाइल से ही विमान गिरा था।

लेटेस्ट कॉमेंट

जिससे भूल हुई, उनको तत्काल सजा मिले & पीड़ित परिवारों को हजार गुना हर्जाना मिले.. एक बेवकूफी से जो सहानुभूति ईरान के साथ थी, वो क्रोध में बदल गई

Priyank Singh Thakur




ईरानः प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोलियां
प्रिस्तायको ने कहा कि ईरान की ओर से यह कहना मूर्खतापूर्ण है कि कि यूक्रेन इंटरनैशनल एयरलाइंस का विमान उसके मिलिट्री बेस के पास गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि ईरान ने यूक्रेन को विमान का ब्लैक बॉक्स सौंपने पर सहमति जताई है। किसी भी विमान हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को महत्वपूर्ण माना जाता है।
सुलेमानी: इजरायल ने की थी अमेरिका की मदद
प्रिस्तायको ने कहा कि विमान हादसे में जिन देशों के लोगों की मौत हुई है, उन सभी ने एक समूह तैयार किया है। 16 जनवरी को ग्रुप की लंदन में मीटिंग है और इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article