यूपी के 'फट्टामार' पुलिसवालों ने चोरी के आरोप में युवक की बर्बरता से की पिटाई, तीन सस्पेंड

यूपी के 'फट्टामार' पुलिसवालों ने चोरी के आरोप में युवक की बर्बरता से की पिटाई, तीन सस्पेंड


 

देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर थाने का एक ऐसा विडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। विडियो में थाने के तीन सिपाही मोबाइल चोरी के एक आरोपी के मुंह पर पैर रखकर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। इस मामले में पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने आरोपी तीनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बुधवार को दोपहर 12 बजे मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव निवासी विश्वेश्वर तिवारी ने डायल 112 पर सूचना दी कि उनका मोबाइल गांव के ही सुमित गोस्वामी ने चोरी कर लिया है। सूचना पर सक्रिय पीआरबी दस्ते के जवान उस युवक को पकड़कर थाने लाए और बिना जांच-पड़ताल के ही आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बेरहमी से पिटाई का यह विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया।
तीनों सिपाही सस्पेंड
विडियो वायरल होने पर पुलिस की किरकिरी होता देख एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने फौरन मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को सौंपी और आरोपी युवक का मेडिकल कराया। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पिटाई करने वाले हेड कॉन्स्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह, लाल बिहारी और जितेंद्र यादव को सस्पेंड कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि आरोपी की इस तरह पिटाई करना निंदनीय है। तीनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article