3 साल तक म्यूजिक टीचर ने किया यौन शोषण, US से वापस आकर दोषी को पहुंचाया जेल

3 साल तक म्यूजिक टीचर ने किया यौन शोषण, US से वापस आकर दोषी को पहुंचाया जेल




मुंबई



अमेरिका के एक बिजनसमैन की बेटी ने तीन साल तक शारीरिक शोषण झेलने के 9 साल बाद आखिरकार अपने दोषी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इसके लिए वह भारत वापस लौटकर आईं और रविवार को आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता जब 12 साल की थीं तब वह अमेरिका चली गई थीं और 5 साल तक काउंसलिंग के बाद अपना दर्द सामने रखा कि कैसे तीन साल तक म्यूजिक टीचर ने उनके अंधेरी स्थित घर में उनका शोषण किया।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी भारत पांचाल उर्फ राजू ने पीड़िता को म्यूजिक सिखाने के दौरान साल 2007-2009 के बीच तीन साल तक उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि जिस वक्त आरोपी ने छात्रा का उत्पीड़न शुरू किया, उस समय पीड़िता 9 साल की थी। अब अमेरिका के कॉलेज में पढ़ रही पीड़िता रविवार को यहां पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने दूसरे स्टूडेंट्स के साथ भी ऐसा किया था।
5 साल काउंसलिंग के बाद बताया दर्द
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद ओशिवारा पुलिस ने पांचाल को गिरफ्तार कर लिया। पांचाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया, 'पांचाल को पुलिस स्टेशन में देखकर हमारी बेटी की चीख निकल गई। उसने 2007-10 के बीच हमारे जाने से पहले कई अपराध किए। उसने (बेटी ने) जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। हम मुश्किल वक्त में उसके साथ रहे। करीब 5 साल तक उसकी काउंसलिंग कराने के बाद उसने अपना दर्द हमें बताया और अमेरिका के एक साइकिऐट्रिस्ट को सदमे के बारे में बताया।'
...बताते-बताते रुक गई
एफआईआर में पीड़िता की मां ने बताया, 'वह हमारे फ्लैट में हर मंगलवार को 4-5 बजे के बीच शाम को क्लास लेने के लिए तैयार था। पहले सब ठीक था। धीरे-धीरे मैंने देखा मेरी बेटी के बिहेवियर में बदलाव आ रहे थे। वह मंगलवार को परेशान रहती थी। मैंने कई बार रात को उसे रोते हुए देखा था। जब मैंने उससे पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। 2010 में जब वह क्लास 8 में गई तो उसने मुझे बताया कि स्कूल में सेक्स एजुकेशन के बारे में पढ़ाया गया। मैंने उससे पूछा कि क्या उसके साथ कुछ हुआ है, तो उसने मुझे कुछ बताने की कोशिश की लेकिन बीच में रुक गई।'
...रात को चिल्लाती थी
पीड़िता के पिता ने बताया, '2011 में हमने परिवार के साथ रीलोकेट होने का फैसला किया। मेरी बेटी की तबीयत खराब होती जा रही थी। 2015 से हमने उसे अमेरिका के साइकिऐट्रिस्ट के पास ले जाना शुरू कर दिया और उसने बताना शुरू किया। उसने बताया कि पांचाल ने उसका शोषण किया। वह उसे आपत्तिजनक फोटो दिखाता था और ढीले कपड़े पहनने के लिए बोलता था।' उन्होंने कहा, 'मैंने मेरी बेटी के करियर के बुरे दौर को मैंने देखा है जब वह रात को चिल्लाती थी। मैं इसे सबके सामने लाना चाहता था ताकि दूसरे बच्चे जो उसके शिकार बने, वह भी सामने आएं और उसे पकड़ा जा सके।'


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article