अब चीन की जेलों में फैला कोरोना वायरस, शी चिनफिंग ने चेताया- अभी पीक पर नहीं पहुंचा संक्रमण

अब चीन की जेलों में फैला कोरोना वायरस, शी चिनफिंग ने चेताया- अभी पीक पर नहीं पहुंचा संक्रमण



पेइचिंग/सोल

कोरोना वायरस ने दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन को बेदम कर दिया है। वायरस अब जेलों में भी दस्तक दे चुका है और देशभर में 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए जरूरी उपाय करने को कहा है। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इसने तब चिंता और बढ़ा दी है जब वायरस ने विभिन्न प्रांतों की जेलों में भी दस्तक दे दी है।
शी ने शुक्रवार को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्यों से कहा कि कोरोना अभी अपने उच्चतम स्तर (पीक) पर नहीं पहुंचा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शी ने कहा, 'हुबेई प्रांत और वुहान को बचाने की लड़ाई अच्छे से लड़ी जानी चाहिए और वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय होने चाहिए। हुबेई में हालात अभी भी गंभीर हैं।' चीन में लोग वायरस के पीक पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसका मतलब है यह होगा कि आगे इसमें कमी आएगी।

"संक्रमण के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस महामारी चरम पर नहीं पहुंची है। हुबेई में स्थिति अब भी गंभीर है। हुबेई प्रांत और वुहान को बचाने के लिए जंग अच्छी तरह लड़ी जानी चाहिए और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।"-चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिं

चीन के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य विशेषज्ञ झॉन्ग नैनशान ने महीने की शुरुआत में कहा था कि अगले 10-14 दिन में वायरस अपने उच्चतम स्तर पर होगा। यानी कि फरवरी के अंत में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का सबब तब बन गया जब पांच जेलों से वायरस के 447 मामले सामने आए। वायरस हुबेई, शॉनडॉन्ग और झेझियांग प्रांतों में फैल चुका है। इसके बाद प्रशासन ने जेल व न्याय विभाग के कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया।
देशभर की जेलों में मॉनिटरिंग के आदेश दे दिए गए हैं। जेलों से आए आंकड़े के बाद हुबेई प्रांत के नोवेल कोरोना वायरस से जुड़ी एक इकाई ने बताया कि संक्रमित होने वालों के 631 नए मामले सामने आए हैं जबकि 115 नई मौत हुई है। उधर, अकेले हुबेई में संक्रमित लोगों की संख्या 62,662 हो गई है। इनमें 45,346 मामले की पुष्टि कोरोना के केंद्र हुबेई के वुहान शहर से हुई है।
कोरोना पर काबू पाने के अवसर कम हो रहे: डब्ल्यूएचओ
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। उन्होंने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अवसर कम होते जा रहे हैं इसीलिए हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया है। इनमें फंडिंग भी शामिल है।
दक्षिण कोरिया और ईरान में भी बढ़े मामले
दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी शहरों डाइगू और चिओंगडो में पिछले दो दिनों में कोरोनोवायरस संक्रमण के मामलों में आई अचानक वृद्धि के चलते इन्हें ‘स्पेशल केयर जोन्स’ घोषित किया है। एक दिन पहले चिओंगडो के एक अस्पताल में कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) से संक्रमित व्यक्ति की निमोनिया के चलते मौत हो गई। देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक कुल 156 मामले सामने आ चुके हैं। उधर, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article