अध्यात्म के मंदिर में 11 साल के मासूम से बेरहमी, कोमा में चला गया ओम

अध्यात्म के मंदिर में 11 साल के मासूम से बेरहमी, कोमा में चला गया ओम




पुणे



महाराष्ट्र के आलंदी के रहने वाले ओम चौधरी महज 11 साल के हैं। ओम के टीचर ने उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह पिछले 8 दिनों से कोमा में है। ओम की हालत में पहले से मामूली सुधार हुआ है लेकिन हालत अभी भी गंभीर है। ओम की स्थिति को देखते हुए उन्हें एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चे की मां की शिकायत के बाद आखिरकार गुरुवार को केस दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी भगवान महाराज पोवने को शुक्रवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
45 वर्षीय आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 के तहत कार्रवाई की गई है। ओम चौधरी का दाखिला आलंदी स्थित आध्यात्मिक केंद्र श्री मौली ज्ञानराज कृपा प्रसाद में कराया गया था। फरवरी महीने के पहले हफ्ते में जब वह हरिपाठ नहीं सुना पाए तो शिक्षक ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। अगले दिन स्कूल के बच्चों को कीर्तन सत्र में हिस्सा लेने के लिए औरंगाबाद ले जाया गया। इसमें ओम भी शामिल थे। हालांकि, वहां पर ओम बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी ने ओम की मां को फोन किया और कहा कि वह अपने बच्चे को यहां से ले जाएं क्योंकि उसका मन नहीं लग रहा है।
'उस वक्त बेहोश था बेटा'
ओम की मां कविता राजू चौधरी कहती हैं, 'मेरे पति का दो साल पहले देहांत हो गया था। हमारी आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। मैंने तभी तय किया था कि मैं अपने बेटे को श्री मौली ज्ञानराज कृपा प्रसाद में पढ़ने के लिए भेजूंगी। जब पोवने ने फोन किया और मैं अपने भाई के साथ औरंगाबाद पहुंची तो देखा कि हमारा बेटा बेहोश था। हम उसे वापस पुणे लाए और आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मैं काम करती हूं।'


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article